जम्मू-कश्मीर में प्रवेश से पहले लोगों की जांच हो : वरिष्ठ चिकित्सक

People should be checked before entering Jammu and Kashmir: Senior doctor
जम्मू-कश्मीर में प्रवेश से पहले लोगों की जांच हो : वरिष्ठ चिकित्सक
जम्मू-कश्मीर में प्रवेश से पहले लोगों की जांच हो : वरिष्ठ चिकित्सक

श्रीनगर, 31 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में प्रवेश करने वालों के बीच से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले आने पर एक वरिष्ठ चिकित्सक ने रविवार को प्रशासन को सलाह दी कि इस केंद्र शासित प्रदेश में परिवहन के किसी भी साधन से प्रवेश करने से पहले उनके स्वास्थ्य की जांच अनुमति दी जाए।

श्रीनगर चेस्ट डिजीज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. नवीन शाह ने ट्वीट किया, यात्रा करने वालों की जांच पॉजिटिव पाई जा रही है, इसको देखते हुए इस केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश से पहले उनकी जांच होनी चाहिए, वे चाहे वायुमार्ग से आए हों या सड़क मार्ग से।

इस समय राज्य में पहुंचने वाले बहुत सारे लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है। बाहर से जम्मू एवं कश्मीर में आने वाले अब तक पांच दर्जन से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

--आईएनएस

Created On :   31 May 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story