दिल्ली में कोरोनावायरस से पुलिस एएसआई की मौत

Police ASI dies due to coronavirus in Delhi
दिल्ली में कोरोनावायरस से पुलिस एएसआई की मौत
दिल्ली में कोरोनावायरस से पुलिस एएसआई की मौत

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के एक 54 वर्षीय सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की कोरोनावायरस से मौत हो गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

क्राइम ब्रांच में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के रूप में तैनात शीश मणि पांडे की घातक कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई, यहां इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले मामले में उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात एक कांस्टेबल का इस संक्रमण के कारण निधन हो गया था।

पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) संजय भाटिया ने बताया की पांडे को खासी और बुखार के लक्षण के साथ 26 मई को लेडी हार्डिग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी जांच रिपोर्ट में उन्हें 28 मई को पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उन्हें तत्काल बेस आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सहायक उप-निरीक्षक, मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे, वह 1 नवंबर 2014 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे, इससे पहले वह भारतीय सेना में थे।

Created On :   31 May 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story