कोरोना का प्रकोप रहने तक जारी रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना : मायावती

- कोरोना का प्रकोप रहने तक जारी रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना : मायावती
लखनऊ , 1 जुलाई (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक नहीं बल्कि कोरोना महामारी के प्रकोप तक जारी रखना चाहिए।
मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, कोरोनावायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के कारण काम-धंधा बंद होने और बेरोजगारी की जबर्दस्त मार से पीड़ित देशवासियों को भुखमरी की असहनीय स्थिति से बचाने के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को नवम्बर के बाद भी जारी रखना चाहिए। बीएसपी की मांग है कि देश में जब तक कोरोना प्रकोप जारी है, तब तक यह योजना आवश्यक रूप से जारी रखनी चाहिए।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा, कर्नाटक के बेल्लारी में कोरोना से मौत होने पर शवों को गड्डे में फेंकने की घटना मानवता को शर्मसार करने वाला है। कोरोना मरीजों के साथ क्रूर व्यवहार की शिकायतें तो आम बात है, किन्तु उनकी लाशों के साथ इस प्रकार की दरिन्दगी के लिए वहां की सरकार दोषियों को जरूर सजा दे।
Created On :   1 July 2020 1:31 PM IST












