ग्रेनो के जिम्स में कोरोना मरीजों के लिए निजी वार्ड शुरू, शुल्क 3000 रुपये

Private wards start for Corona patients in Greno gyms, fee Rs 3000
ग्रेनो के जिम्स में कोरोना मरीजों के लिए निजी वार्ड शुरू, शुल्क 3000 रुपये
ग्रेनो के जिम्स में कोरोना मरीजों के लिए निजी वार्ड शुरू, शुल्क 3000 रुपये
हाईलाइट
  • ग्रेनो के जिम्स में कोरोना मरीजों के लिए निजी वार्ड शुरू
  • शुल्क 3000 रुपये

गौतमबुद्धनगर (उप्र), 10 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के जिम्स में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्राइवेट रूम की सुविधा शुरू की गई है। 50 बेड वाले इस वार्ड में भर्ती होने वाले मरीज को रोजाना 3000 रुपये चुकाने होंगे। इस वार्ड के एक कमरे में अगर 2 मरीज रहेंगे, तब रोजाना 2000 रुपये शुल्क देना होगा।

इस वार्ड के सभी कमरों में अटैच वाशरूम होगा। हालांकि उपचार और खानपान सामान्य ही रहेगा। अभी तक आईसीयू कमरों का शुल्क तय नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 6 हजार रुपये रोजाना तय किया जाएगा। जिम्स में ये कमरे चौथे और तीसरे माले पर बनाए गए हैं।

जिम्स के निदेशक डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया, इन कमरों में एसी की सुविधा भी दी जाएगी। वहीं यहां आने वाले सभी मरीजों को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। उनके कहने पर ही निजी वार्ड आवंटित किया जाएगा।

पिछले कुछ दिनों से यहां भर्ती मरीज निजी वार्ड की मांग कर रहे थे। इसको देखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है।

उन्होंने बताया, जिम्स पिछले 3 महीने में करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुका है। लोग अगर पैसा खर्च करेंगे तो हम उस पैसे को आम जनता के ऊपर ही लगाएंगे, ताकि अस्पताल की गुणवत्ता बेहतर हो।

Created On :   10 July 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story