उप्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रिंयका ने सरकार को घेरा

Priyanka surrounds the government on the rising cases of corona in UP
उप्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रिंयका ने सरकार को घेरा
उप्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रिंयका ने सरकार को घेरा
हाईलाइट
  • उप्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रिंयका ने सरकार को घेरा

लखनऊ,17 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बढ़ रहे कोरोना के मामलों और इनसे निपटने को लेकर किए जा रहे इंतजामों को लेकर उप्र सरकार पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा है कि सरकार को झूठे दावे करने की बजाय सु²ढ़ व पारदर्शी नीतियों से काम लेना होगा।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर एक चैनल का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, लखनऊ में बैठकर ही उत्तर प्रदेश की सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन वहीं से दो किलोमीटर दूर उनके दावों की पोल खुल रही है। यूपी में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को झूठे दावों की बजाय सु²ढ़ व पारदर्शी नीतियों से काम लेना होगा।

इससे पहले उन्होंने लिखा था, यूपी में आज कोरोना के 2,083 संक्रमित लोग मिले और बीते 24 घंटे में 34 लोगों की मृत्यु हो गई। एक तरफ कोरोना की रफ्तार विकराल रूप ले रही है और दूसरी तरफ पूरे उप्र से आ रही खबरों के अनुसार बदइंतजामी चरम पर है। इस लचर व्यवस्था के साथ विकराल रूप लेती महामारी का सामना कैसे होगा?

Created On :   17 July 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story