मंत्री के कोविड पॉजीटिव आने के बाद पंजाब कैबिनेट के मंत्रियों का होगा टेस्ट

Punjab cabinet ministers will be tested after the minister comes to Kovid positive
मंत्री के कोविड पॉजीटिव आने के बाद पंजाब कैबिनेट के मंत्रियों का होगा टेस्ट
मंत्री के कोविड पॉजीटिव आने के बाद पंजाब कैबिनेट के मंत्रियों का होगा टेस्ट
हाईलाइट
  • मंत्री के कोविड पॉजीटिव आने के बाद पंजाब कैबिनेट के मंत्रियों का होगा टेस्ट

चंडीगढ़, 15 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब के एक कैबिनेट मंत्री का कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के पश्चात अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पूरी कैबिनेट को एहतियात के तौर पर कोविड टेस्ट से गुजरने की संभावना है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे कैबिनेट को एहतियात के तौर पर कोरोनोवायरस टेस्ट कराना होगा। आईएएनएस को यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा, हालांकि काफी समय से ज्यादातर मीटिंग वर्चुअल तौर पर की जा रही है, लेकिन कर्मचारियों के माध्यम से वायरस के फैलने का खतरा हो सकता है। इसलिए मुख्यमंत्री ने सभी से टेस्ट कराने के लिए कहा है।

उन्होंने आगे कहा, यहां तक की मुख्यमंत्री भी अपना टेस्ट कराएंगे।

ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का मंगलवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया था। वह पहले परिषद मंत्री हैं, जो वायरस से संक्रमित हुए हैं।

Created On :   15 July 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story