- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Rajasthan seals inter-state borders in view of rising cases of Corona
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजस्थान ने अंतरराज्यीय सीमाएं सील की

हाईलाइट
- कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजस्थान ने अंतरराज्यीय सीमाएं सील की
जयपुर, 10 जून (आईएएनएस)। कोरोनावायरस मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने बुधवार को सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने के आदेश जारी किए। कानून-व्यवस्था मामलों के डीजी एम.एल. लाठर द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि सात दिनों के लिए सीमाएं सील रहेंगी, यह बुधवार से प्रभावी हो रहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों के प्रवेश और निकास को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेक-पोस्ट स्थापित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
बिना वैध प्रवेश पास के किसी को भी राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी तरह, राज्य से बाहर जाने का विकल्प चुनने वालों को भी बिना अनुमति के राज्य की सीमा पार करने नहीं दिया जाएगा।
किसी के अस्वस्थ होने या मृत्यु की स्थिति में कलेक्टर और एसपी को निर्धारित शर्तों के तहत पास जारी करने की जिम्मेदारी दी गई है।
राजस्थान में बुधवार को कोरोनावायरस के 123 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,368 हो गई है। सबसे अधिक 40 मामले जयपुर में दर्ज किए गए, इसके बाद भरतपुर (34), पाली और सीकर (दोनों में 11-11), झुंझुनू (9), नागौर (5), कोटा (3), अलवर (2), और बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर और झालावाड़ (प्रत्येक में 1-1 मामला )। राज्य में बाहर से आए दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
बुधवार को एक और की मौत के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 256 हो गई।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उपराज्यपाल के फैसले को लागू करेगी दिल्ली सरकार : केजरीवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : दिल्ली में 31 जुलाई तक डेढ़ लाख बेड की जरूरत
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 को लेकर दिल्ली के सामने बड़ी चुनौतियां : केजरीवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 का वैश्विक आंकड़ा पहुंचा 72 लाख : जेएचयू
दैनिक भास्कर हिंदी: Laptop: HP ने भारत में लॉन्च किए दो नए इंटेल लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स