रियल मी ने लॉन्च किया सी11, कीमत 7,499 रुपये

Real Me launches C11, price Rs 7,499
रियल मी ने लॉन्च किया सी11, कीमत 7,499 रुपये
रियल मी ने लॉन्च किया सी11, कीमत 7,499 रुपये
हाईलाइट
  • रियल मी ने लॉन्च किया सी11
  • कीमत 7
  • 499 रुपये

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी रियलमी ने मंगलवार को 5000एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर के साथ अपने बजट फोन रियलमी सी11 को 7,499 रुपये में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

यह स्मार्टफोन 6.5-इंच एचडी प्लस मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले से लैस है, जिसके साथ यह 20:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है।

रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपाध्यक्ष माधव सेठ ने अपने एक बयान में कहा, हमारे पास वर्तमान में दुनिया भर में रियलमी सी सीरीज के 130 लाख यूजर्स हैं और हमें यकीन है कि रियलमी सी 11 नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में हमारी मदद करेगा।

यह स्मार्टफोन 22 जुलाई से रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

डिवाइस में 13एमपी एआई ड्यूल कैमरा है जो इस श्रेणी में पहला सुपर नाइटस्केप मोड पेश करता है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित रियल मी यूआई पर चलता है और इसमें 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2जीबी रैम उपलब्ध है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन निर्माता द्वारा 1,999 रुपये की कीमत में 30वाट डार्ट चार्ज 10000एमएएच पावर बैंक भी लॉन्च किया गया है।

Created On :   14 July 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story