केरल में कोरोना के रिकार्ड 608 नए मामले

- केरल में कोरोना के रिकार्ड 608 नए मामले
तिरुवनंतपुरम, 14 जुलाई (आईएएनएस)। केरल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 608 नए मामलों की पहचान की गई। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 8,930 हो गए। इनमें सक्रिय मामले 4,454 हैं। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने स्वयं यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, बहुत चिंता की बात है.. तिरुवनंतपुरम जिले में मंगलवार को 201 मामले आए, जिनमें से 158 लोग स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए हैं। राज्य में स्थानीय स्तर पर संक्रमित होने के मामले एक दिन में 396 हैं। इस बीच सऊदी अरब से लौटे 47 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई।
विजयन ने कहा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, महामारी का चौथा चरण कम्युनिटी स्प्रेड है, हम अब तीसरे चरण यानी क्लस्टर स्प्रेड में हैं। खासकर तिरुवनंतपुरम और मलप्पुरम में हालात को देखकर तो ऐसा ही लगता है।
राज्य में इस समय 227 कोरोना हॉटस्पॉट हैं।
Created On :   14 July 2020 9:00 PM IST