भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमितों का रिकार्ड टूटा

Record of corona infects broken in one day in India
भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमितों का रिकार्ड टूटा
भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमितों का रिकार्ड टूटा
हाईलाइट
  • भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमितों का रिकार्ड टूटा

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 32,695 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में आने वाली अब तक की सर्वाधिक संख्या है। वहीं इस अवधि में 606 मौतें दर्ज की गई हैं।

इन आंकड़ों के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 9,68,876 और इससे होने वाली मौतों की संख्या 24,915 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से गुरुवार को मिली।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रमण से अब तक 6,12,814 मरीज उबर चुके हैं, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 3,31,146 है। रिकवरी की दर 63.24 प्रतिशत तक पहुंच गई है। भारत, दुनियाभर में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश है।

बीते 24 घंटों के दौरान, 3,26,826 नमूनों का टेस्ट किया गया है। वर्तमान में 1,206 से अधिक लैब लोगों का कोविड टेस्ट करने में सक्षम है।

देश में महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य है, जहां अब तक 2,75,640 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं इस वायरस से 10,928 लोग हताहत हुए हैं। वहीं तमिलनाडु में 1,51,820 मामले सामने आए हैं, और यहां 2,167 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों में 1,647 नए कोरोनोवायरस मामलों के साथ कुल मामले 1,16993 हो गई है और 41 नई मौतों के साथ यहां अब तक 3,487 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं 10,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात (44,552), उत्तर प्रदेश (41,383), राजस्थान (26,437), मध्य प्रदेश (19,643), पश्चिम बंगाल (34,427), हरियाणा (23,306), कर्नाटक (47,253), आंध्र प्रदेश (35,451), तेलंगाना (39,342), असम (18,666), और बिहार (20,612) हैं।

Created On :   16 July 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story