भारत में 4 कैमरों वाला रेडमी नोट 8 सीरीज लॉन्च

Redmi Note 8 series launched in India with 4 cameras
भारत में 4 कैमरों वाला रेडमी नोट 8 सीरीज लॉन्च
भारत में 4 कैमरों वाला रेडमी नोट 8 सीरीज लॉन्च

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी कंपनी श्याओमी ने बुधवार को भारत में चार कैमरा सेटअप वाले रेडमी नोट 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया।

रेडमी नोट 8, 6जीबी प्लस 64जीबी और 6जीबी प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 9,999 और 12,999 रुपये में मिलेगा।

रेडमी नोट 8 प्रो तीन वेरिएंट में मिलेगा, 6जीबी प्लस 64जीबी, 6जीबी प्लस 128जीबी और 8जीबी प्लस 128 जीबी। इसकी कीमत क्रमश: 14,999, 15,999 और 17,999 रुपये होगी।

दोनों ही फोन बिक्री के लिए 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से एमआई डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और एमआई होम स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे।

श्याओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने कहा, 2014 में रेडमी नोट लॉन्च होने के बाद से रेडमी नोट सीरीज एक सच्चा डिसरपटर रहा है। हम गेमिंग के लिए बेंचमार्क सेट करने वाले रेडमी नोट 8 प्रो के लॉन्च को लेकर एक्साइटेड हैं। इसमें दुनिया का पहला 64एमपी कैमरा सेंसर और हेलियो जी90टी चिपसेट है।

Created On :   16 Oct 2019 12:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story