कोरोना पॉजिटिव प्रेमिका से मिलकर लौटे प्रेमी की रिपोर्ट आई निगेटिव

Report of boyfriend returned negative after meeting Corona positive girlfriend
कोरोना पॉजिटिव प्रेमिका से मिलकर लौटे प्रेमी की रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना पॉजिटिव प्रेमिका से मिलकर लौटे प्रेमी की रिपोर्ट आई निगेटिव

बैतूल, 18 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना पीड़ित गर्लफ्रेंड से मिलकर बैतूल पहुंचने वाले युवक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि युवक को अभी आठनेर अस्पताल में ही आइसोलेशन में रखा जाएगा, युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आठनेर ब्लाक के ग्राम मांडवी निवासी युवक 10 मई को भोपाल में अपनी गर्लफ्रेंड से मिला था। उसी दिन गर्लफ्रेंड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया था। युवक को भोपाल में ही क्वारंटाइन किया गया था। लेकिन वह 13 मई को भोपाल से पैदल चलकर मंडीदीप आया और वहां से ट्रक से बैतूल और फिर ताप्ति घाट से बाईक से पिता और दोस्त के साथ मांडवी पहुंच गया।

एक युवक के कोरोना संक्रमित गर्लफ्रेंड से मिलकर मांडवी गांव आने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने युवक के साथ ही उसके संपर्क में आने वाले दर्जन भर लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए थे, वहीं युवक को आठनेर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा था।

कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी डा. सौरभ राठौर ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में मांडवी निवासी युवक की रिपोर्ट निगेटिव है। फिर भी अभी उसे आइसोलेशन वार्ड में ही निगरानी में रखा जाएगा। यदि उसमें लक्षण दिखाई देंगे तो उसका नमूना दोबारा लिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, रविवार को जिले में 33 संदिग्धों की रिपोर्ट आई और सभी निगेटिव है। रविवार को जिले से 53 लोगों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए। जिले से अब तक 405 सैंपल भिजवाए जा चुके हैं जिसमें से तीन पॉजिटिव और 288 निगेटिव रिपोर्ट आई है। 109 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Created On :   18 May 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story