इनबॉक्स फोन चार्जर के बिना स्मार्टफोन बेच सकती है सैमसंग

Samsung can sell smartphones without inbox phone charger
इनबॉक्स फोन चार्जर के बिना स्मार्टफोन बेच सकती है सैमसंग
इनबॉक्स फोन चार्जर के बिना स्मार्टफोन बेच सकती है सैमसंग
हाईलाइट
  • इनबॉक्स फोन चार्जर के बिना स्मार्टफोन बेच सकती है सैमसंग

सियोल, 9 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरियाई तकनीकी कंपनी सैमसंग कथित तौर पर अगले साल की शुरूआत से बिना इन-बॉक्स चार्जर के स्मार्टफोन बेचने पर विचार कर रही है।

कोरियाई समाचार साइट ईटीन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन निमार्ता की योजना इन्हें इसलिए बाहर निकालने की है क्योंकि कई लोग घर पर पहले से ही चार्जर रखे रहते हैं।

चार्जर को त्यागने से कंपनी के लिए लागत में भी बड़ी मात्रा में कटौती होगी।

इससे कंपनी के किफायती उपकरणों की कीमत में भी कमी आने की संभावना बनी रहेगी और इसके साथ चार्जर के बिना कंपनी फोन की शिपिंग छोटे बॉक्स में कर सकेगी यानि कि वितरण सहित अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी बचत होगी।

सैमसंग कोई ऐसी इकलौती कंपनी नहीं है जो चार्जर को बॉक्स में शामिल न करने की दिशा में विचार कर रही है।

कई रपटों में इस बात का खुलासा हुआ है कि ऐप्पल की योजना भी आगामी आईफोन के माडॅल के साथ पावर एडेप्टर और ईयापॉड्स को न देने की है और इसी के साथ डिवाइस की शिपिंग सिर्फ चाजिर्ंग केबल के साथ की जाएगी। विश्लेषकों के मुताबिक इससे कीमतों में भी कमी आने की संभावना है।

Created On :   9 July 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story