आईफोन 12 के लिए 80 प्रतिशत ओलेड डिस्प्ले प्रदान करेगा सैमसंग : रिपोर्ट

Samsung to provide 80 percent OLED display for iPhone 12: report
आईफोन 12 के लिए 80 प्रतिशत ओलेड डिस्प्ले प्रदान करेगा सैमसंग : रिपोर्ट
आईफोन 12 के लिए 80 प्रतिशत ओलेड डिस्प्ले प्रदान करेगा सैमसंग : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 27 मई (आईएएनएस)। सैमसंग डिस्प्ले इस साल आने वाले आईफोन 12 के लिए वाले लगभग 80 प्रतिशत ओलेड डिस्प्ले प्रदान कर सकता है।

उम्मीद की जा रही है कि एप्पल सितंबर या अक्टूबर में अपनी नई आईफोन 12 सीरीज में चार नए आईफोन्स लॉन्च करने जा रहा है। इसमें दो प्रीमियम वेरिएंट्स भी शामिल हैं।

डीगटाइम्स ने इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोट में कहा, इस साल लॉन्च होने वाली एप्पल की नेक्स्ट-जनरेशन आईफोन सीरीज के लिए सैमसंग डिस्प्ले को लगभग 80 प्रतिशत आर्डर प्राप्त हुआ है।

आगामी आईफोन के लिए अन्य पैनल आपूर्तिकर्ता के तौर पर एलजी डिस्प्ले और बीओई हैं।

सैमसंग वर्ष 2017 से एप्पल का ओलेड डिस्प्ले की आपूर्ति करता आ रहा है। कंपनी ने इसी साल आखिरकार अपने आईफोन एक्स में यह डिस्प्ले फीचर दिया था।

Created On :   27 May 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story