सैप ने कुलमीत बावा को भारतीय महाद्वीप के लिए प्रबंधन निदेशक, अध्यक्ष बनाया

SAP appoints Kulmeet Bawa as Managing Director, President for the Indian continent.
सैप ने कुलमीत बावा को भारतीय महाद्वीप के लिए प्रबंधन निदेशक, अध्यक्ष बनाया
सैप ने कुलमीत बावा को भारतीय महाद्वीप के लिए प्रबंधन निदेशक, अध्यक्ष बनाया
हाईलाइट
  • सैप ने कुलमीत बावा को भारतीय महाद्वीप के लिए प्रबंधन निदेशक
  • अध्यक्ष बनाया

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी सैप ने शुक्रवार को एडोब के पूर्व कार्यकारी कुलमीत बावा को भारतीय उपमहाद्वीप के लिए कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया है।

वह एशिया पेसिफिक जापान, सैप के अध्यक्ष स्कॉल रसैल को सीधे रिपोर्ट करेंगे।

बावा इस पद पर देब दीप सेनगुप्ता का स्थान लेंगे।

एसएपी एपीजे के अध्यक्ष स्कॉट रसेल ने कहा, हम आश्वस्त हैं कि कुलमीत का ग्राहक केंद्रित अप्रोच, लोगों पर उसका ध्यान, प्रभावी टीम-वर्क और उद्योग जगत का गहरा ज्ञान सैप इंडिया को लगातार सफलता दिलाएगा।

बावा ने इससे पहले एडोब के लिए भारत और दक्षिण एशिया के बाजार के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभाई थी।

Created On :   17 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story