ढाका में फंसे छात्रों को लेकर दूसरी उड़ान श्रीनगर पहुंची

Second flight reached Srinagar with students stranded in Dhaka
ढाका में फंसे छात्रों को लेकर दूसरी उड़ान श्रीनगर पहुंची
ढाका में फंसे छात्रों को लेकर दूसरी उड़ान श्रीनगर पहुंची

श्रीनगर, 12 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश के 169 छात्रों का एक दूसरा बैच मंगलवार को एक विशेष उड़ान से श्रीनगर पहुंचा।

कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के बाद पिछले हफ्ते बांग्लादेश में फंसे कश्मीरी मेडिकल छात्रों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

शुक्रवार को 167 मेडिकल छात्र ढाका से पहली फ्लाइट से भारत लौटे थे।

लौटे छात्रों की जांच की जा रही है और उनके नमूने एकत्र किए जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें एक संगरोध सुविधा में ले रखा जाएगा।

श्रीनगर के डीसी शाहिद चौधरी ने कहा, श्रीनगर में उतरने के बाद, उन्हें होटलों में ले जाया जाएगा।

उनका कोविड-19 का परीक्षण किया जाएगा। यदि कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसे अस्पताल ले जाया जाएगा और नेगेटिव को होम क्वारंटीन किया जाएगा।

बांग्लादेश में फंसे कश्मीरी छात्र बार-बार सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश पोस्ट कर उन्हें घर वापस लाने की अपील करते रहे हैं।

Created On :   12 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story