रेल भवन में वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

Senior officer Corona positive in Rail Bhavan
रेल भवन में वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
रेल भवन में वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सेवा के पुनर्गठन पर काम करने वाली रेलवे की एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई है, यह भारतीय रेलवे के मुख्यालय रेल भवन में तीसरा ऐसा मामला है।

रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, महिला कर्मचारी ने 13 मई को रेल भवन का दौरा किया था, जिसके बाद आरपीएफ स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सैनिटाइजेशन के लिए मंत्रालय के कार्यालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया था।

अधिकारी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव रेलवे कर्मचारी राष्ट्रमंडल खेल गांव के अपार्टमेंट में रहती है, जहां रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं। अधिकारियों ने कहा कि उनके साथ मिलकर काम करने वाले एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है, जबकि कुछ जूनियर कर्मचारियों को खुद को आइसोलेट करने के लिए कहा गया है।

सूत्रों ने कहा कि अधिकारी को मधुमेह है और इस बीमारी से खुद को बचाने के लिए आवश्यक सभी सावधानियां बरत रही है। हालांकि, उसे केवल हल्का बुखार है और घर पर निगरानी रखी जा रही है।

Created On :   22 May 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story