शंकर सिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव
गांधीनगर, 27 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व महासचिव शंकर सिंह वाघेला शनिवार को कोरोनोवायरस से संक्रमित पाए गए। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह अपने घर में सेल्फ क्वारंटीन में हैं।
वाघेला को 3-4 दिनों से बुखार था।
समर्थकों के बीच बापू के नाम से मशहूर वाघेला ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। वह अपने स्थान पर जयंत पटेल (बोस्की) के चयन से निराश थे।
उन्होंने गुजरात में राकांपा के एकमात्र विधायक कांधल जडेजा को राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने पर नाराजगी जताई थी।
उन्होंने प्रजा शक्ति मोचरे नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाई है, जो पिछले कुछ दिनों से डीजल के बढ़ते दाम को लेकर आवाज उठा रही है। वाघेला 1996 में गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
Created On :   27 Jun 2020 10:30 PM IST