शिवराज ने परिवार के साथ किया योग
भोपाल, 21 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के ²ष्टिगत सामूहिक योग आयोजन न कर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर ही योग किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए थे। केंद्र सरकार ने इस वर्ष योग दिवस पर घर पर योग ,परिवार के साथ योग् की थीम दी है ।
मुख्यमंत्री चौहान ने निवास पर परिवार के साथ योग किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह और कुणाल सिंह ने भी योग किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आष्टांग योग का महत्व सभी स्वीकार करते हैं। यम, नियम, आसान, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा, समाधि। आष्टांग योग के अलग-अलग चरण हैं। लेकिन हम कम से कम यम, नियम, आसन, और प्राणायाम तक तो योग अवश्य करें।
Created On :   21 Jun 2020 1:00 PM IST