- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Shivraj did yoga with his family
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज ने परिवार के साथ किया योग

हाईलाइट
- शिवराज ने परिवार के साथ किया योग
भोपाल, 21 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के ²ष्टिगत सामूहिक योग आयोजन न कर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर ही योग किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए थे। केंद्र सरकार ने इस वर्ष योग दिवस पर घर पर योग ,परिवार के साथ योग् की थीम दी है ।
मुख्यमंत्री चौहान ने निवास पर परिवार के साथ योग किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह और कुणाल सिंह ने भी योग किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आष्टांग योग का महत्व सभी स्वीकार करते हैं। यम, नियम, आसान, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा, समाधि। आष्टांग योग के अलग-अलग चरण हैं। लेकिन हम कम से कम यम, नियम, आसन, और प्राणायाम तक तो योग अवश्य करें।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जन्मदिन विशेष: जब पहली बार पापा कमलनाथ बेटे नकुल को छोड़ने गए थे संसद
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
दैनिक भास्कर हिंदी: डेनमार्क में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया कुत्ता
दैनिक भास्कर हिंदी: आडवाणी, जोशी वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में होंगे पेश
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: 24 घंटों के दौरान भारत में 306 मौतें और 15413 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार