ऊर्जा मंत्रालय के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद श्रमशक्ति भवन सील

Shram Shakti Bhavan sealed after an Energy Ministry employee leaves Corona positive
ऊर्जा मंत्रालय के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद श्रमशक्ति भवन सील
ऊर्जा मंत्रालय के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद श्रमशक्ति भवन सील

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। ऊर्जा मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद श्रम शक्ति भवन को सील कर दिया गया है, जहां मंत्रालय का कार्यालय है।

मंत्रालय ने ट्वीट किया, ऊर्जा मंत्रालय का एक अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार सभी उचित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्रालय अब मंगलवार से अपना सामान्य कामकाज फिर से शुरू करेगा। ट्वीट में आगे कहा गया, मंत्रालय का संचालन कर्मचारियों के घर से काम करने से हो रहा है। मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार सामान्य कामकाज, मंगलवार से फिर से शुरू होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में 24 घंटे में कोरोनावायरस के 4,213 नए मामले आए हैं, जिससे कुल संख्या 67,152 हो गई है। बीते एक दिन में कम से कम 97 लोगों की मौत भी हुई।

Created On :   11 May 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story