कोयंबटूर से उप्र के अकबरपुर के लिए रवाना हुई श्रमिक ट्रेन
चेन्नई, 9 मई (आईएएनएस)। श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार शाम कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से लगभग 1,140 प्रवासी कामगारों को लेकर उत्तर प्रदेश के अकबरपुर के लिए रवाना हुई है। इसकी जानकारी दक्षिणी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी के अनुसार, प्रवासियों को पहले तमिलनाडु सरकार द्वारा पंजीकृत और नामांकित किया गया था।
ट्रेन पर चढ़ने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की गई।
शुक्रवार रात प्रवासी श्रमिकों और लोगों को लेकर दो विशेष ट्रेनें कोयंबटूर से बिहार के सहरसा और कटपडी से झारखंड के हटिया के लिए रवाना हुई हैं।
अधिकारी के अनुसार, सहरसा जाने वाली ट्रेन 1,140 यात्रियों के साथ कोयंबटूर से रवाना हो गई।
इसी तरह, काटपाडी से हटिया जाने वाली दूसरी ट्रेन में मरीज और उनके सहयोगी, जो वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए आए थे, लेकिन मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद वे फंस गए, इन यात्रियों को भी तमिलनाडु सरकार द्वारा पंजीकृत और नामांकित किया गया था।
बुधवार रात 1,136 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन कटपडी से रांची के लिए रवाना हुई थी।
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के यात्रियों और उनके सहयोगियों को वेल्लोर जिला प्रशासन द्वारा 16 बसों में कटपडी रेलवे जंक्शन लाया गया।
Created On :   9 May 2020 9:31 PM IST