वैश्विक बाजारों में साल 2021 तक स्मार्ट स्पीकर की पहुंचेंगी 16.3 करोड़ इकाइयां

वैश्विक बाजारों में साल 2021 तक स्मार्ट स्पीकर की पहुंचेंगी 16.3 करोड़ इकाइयां
वैश्विक बाजारों में साल 2021 तक स्मार्ट स्पीकर की पहुंचेंगी 16.3 करोड़ इकाइयां
हाईलाइट
  • वैश्विक बाजारों में साल 2021 तक स्मार्ट स्पीकर की पहुंचेंगी 16.3 करोड़ इकाइयां

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। एमेजॉन एलेक्सा के स्वामित्व वाले और गूगल असिस्टेंट द्वारा संचालित स्मार्ट स्पीकर (स्मार्ट डिस्प्ले सहित) वाले डिवाइसों की 16.3 करोड़ इकाइयां अगले साल तक वैश्विक बाजारों में पहुंचने के लिए तैयार हैं।

एक नई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।

साल 2024 तक वैश्विक बाजारों में इनकी 64 करोड़ इकाइयों तक छलांग लगाए जाने की संभावना है।

मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्ट स्पीकरों के वैश्विक बाजार में अगले साल गति आएगी क्योंकि इस दौरान चीन के बाहर अन्य बाजारों की स्थिति के सुधरने की संभावना जताई जा रही है, जिसका प्रभाव वार्षिक वृद्धि के एक बड़े हिस्से को प्रभावित करेगा।

अब एप्पल ने भी इसी बीच अपने होमोपैड मिनी के अक्टूबर में लॉन्च होने की घोषणा कर दी है, जिसे आने वाले समय में स्मार्ट स्पीकर के व्यवसाय में सफलता के एक आगाज के रूप में देखा जा सकता है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   24 Oct 2020 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story