यूपी में अब तक कोरोना से 155 मौतें, 6017 लोग संक्रमित

So far 155 deaths due to corona in UP, 6017 people infected
यूपी में अब तक कोरोना से 155 मौतें, 6017 लोग संक्रमित
यूपी में अब तक कोरोना से 155 मौतें, 6017 लोग संक्रमित

लखनऊ, 24 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को प्रदेश में 288 नए मरीज सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 6,017 तक पहुंच गई। प्रदेश में कोरोना से अब तक 155 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 3406 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

आगरा में 845, मेरठ में 362, नोएडा में 334, कानपुर नगर में 327, लखनऊ में 325, सहारनपुर में 227, गाजियाबाद में 226, फिरोजाबाद में 208, मुरादाबाद में 181, रामपुर में 136, वाराणसी में 136, बाराबंकी में 133, जौनपुर में 123, अलीगढ़ में 121, बस्ती में119, बुलंदशहर में 104, हापुड़ में 91, गाजीपुर में 77, सिद्धार्थ नगर में 77, बिजनौर में 70, बहराइच में 68, प्रयागराज में 67, रायबरेली में62, संभल में 61, मथुरा में 60, संत कबीर नगर में 60, सुल्तानपुर में 60, प्रतापगढ़ में 59, अयोध्या में 57, लखीमपुर खारी में 48, कौशांबी में 44, अमरोहा में 43, जालौन में 42, पीलीभीत में 41, अमेठी में 40, मुजफ्फरनगर में 40, बरेली में 39, गोंडा में 39, शामली में 39, सीतापुर में 39, देवरिया में 38, गोरखपुर में 38, इटावा में 37, महराजगंज में 37, अंबेडकर नगर में 35, बदायूं में 34, बलरामपुर में 34, फतेहपुर में 33, हरदोई में 33, आजमगढ़ में 31, झांसी में 31, कन्नौज में 30, मिर्जापुर में 30, श्रावस्ती में 29, बागपत में 27, मैनपुरी में25, फरु खाबाद में 24, बांदा में 23, औरैया में 22, हाथरस में 22, उन्नाव में 22, चित्रकूट में 20, चंदौली में 17, शाहजहांपुर में 17, बलिया में 15, भदोही में 14, मऊ में 14, एटा में 13, कासगंज में 13, कानपुर में देहात में 9, कुशीनगर में 8, हमीरपुर में 4, महोबा में 4, सोनभद्र में 3 और ललितपुर में 1 व्यक्ति पॉजटिव पाया गया है।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन ने कहा कि कामगारों और श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद यदि उनमें लक्षण नहीं है, तो उनको 21 दिन के होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। लक्षण पाए जाने पर उनकी जांच की जाती है और पॉजिटिव आने पर उनको आगे की चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया जाता।

उन्होंने बताया कि प्रवासी कामगारों और श्रमिकों का आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है और लक्षण पाए जाने पर हमें सूचना दी जा रही है। अब तक 7 लाख 44 हजार 821 प्रवासी कामगार और श्रमिकों का आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वेक्षण किया गया है और वो होम क्वारंटाइन में हैं, जिसमें से 844 लोगों में लक्षण देखे गए हैं और सैंपल लेकर इनकी जांच की जा रही है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक ढाई हजार से अधिक चिकित्सालयों में आपातकालीन सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। बच्चों के लिए वैक्सिनेशन की सेवाएं लगातार पूरे प्रदेश में उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा, अब हम एनएसएस, एनसीसी नेहरू युवा केंद्र आदि के लोगों को भी कोविड वालेंटियर फोर्स के रूप में भी नियुक्त करने जा रहे हैं। इस फोर्स से हम वोलेंट्री सर्विस लेंगे।

उन्होंने कहा कि इस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें और जो भी संस्था के सदस्य अपनी सेवाएं देना चाहते हैं, वे पंजीकरण करा सकते हैं। युवक और युवतियों को खासतौर पर वालेंटियर के रूप में सेवा देने का अवसर दिया जाएगा।

Created On :   24 May 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story