सोनी ने भारत में नई ब्राविया श्रंखला के टीवी लॉन्च किए

Sony launches new Bravia series TVs in India
सोनी ने भारत में नई ब्राविया श्रंखला के टीवी लॉन्च किए
सोनी ने भारत में नई ब्राविया श्रंखला के टीवी लॉन्च किए

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। सोनी इंडिया ने मंगलवार को 4के अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले के साथ ऑल-न्यू ब्राविया एक्स 8000एच और एक्स7500एच टीवी सीरीज की घोषणा की।

85एक्स8000एच की कीमत 5 लाख 99 हजार 990 रुपये, 65एक्स8000एच की कीमत 1 लाख 39 हजार 990 रुपये और 55एक्स7500एच की कीमत 79 हजार 990 रुपये होगी।

सोनी के नए 4के एचडीआर टीवी विभिन्न आकारों में उपलब्ध हैं।

अगली पीढ़ी के स्मार्ट टीवी ट्राईल्यूमिनस डिस्प्ले के साथ एकदम वास्तविक तौर पर देखने जैसा अनुभव देते हैं, जो वीडियो लेंस से लिविंग रूम में रंग, प्रकाश और उन्नयन की सूक्ष्म बारीकियों को पेश करता है।

नए ब्राविया टीवी में अल्ट्रा-विविड पिक्च र के साथ-साथ इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देने के लिए एक्स-बैलेंस्ड स्पीकर हैं।

यह गूगल असिस्टेंट द्वारा संचालित वॉयस सर्च के साथ एंड्रॉइड 9 पाई के साथ आता है।

ब्राविया एक्स8000एच में एप्पल होमकिट और एयरप्ले सपोर्ट भी है, जो कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए सोनी टीवी के साथ आईपैड्स और आईफोन्स जैसे एप्पल डिवाइस को इंटीग्रेट करता है।

नए लॉन्च किए गए ये मॉडल भारत में सभी सोनी सेंटर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध हैं।

Created On :   26 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story