सोनी 3 जून को लाएगी प्लेस्टेशन 5 गेम्स
सैन फ्रांसिस्को, 29 मई (आईएएनएस)। सोनी 3 जून को प्लेस्टेशन 5 (पीएस5) गेम्स के अपने पहले सेट का अनावरण करने की योजना बना रही है।
वेंचरबीट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 3 जून को प्लेस्टेशन 5 (पीएस5) को लोगों के समक्ष प्रदर्शित कर सकती है। सोनी ने अभी अपने अगाले उत्पाद के बारे में विस्तार से नहीं बताया है। पूरी जानकारी, 3 जून को ही मिल पाएगी।
सोनी ने अपने नेक्स्ट जनरेशन कंसोल के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने दावा किया है कि कोरोनावायरस महामारी का उत्पाद की लांचिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इससे पहले सोनी ने नेक्स्ट जनरेशन होम कंसोल प्लेस्टेशन 5 के कुछ स्पेसिफिकेशन और हार्डवेयर के बारे में जानकारी दी थी।
पीएस 5 में एसएसडी स्टोरेज दी जाएगी और इसमें एमडी जेन 2 प्रोसेसर और नवी-बेस्ड जीपीयू होगा। इसमें 16जीबी रैम के साथ जीडीडीआर6 रैम और कस्टम 825जीबी एसएसडी भी होगा।
इसमें 4के ब्लू-रे ड्राइव की सुविधा भी होगी और यह अभी भी डिस्क का समर्थन करेगा, लेकिन उन खेलों के लिए अलग से इंटरनल एसएसडी लगाने की जरूरत पड़ेगी।
पीएस 5 में 3डी ऑडियो की सुविधा होगी, जिससे गेम और भी रियल लगेगा।
Created On :   29 May 2020 7:31 PM IST