कोविड-19 परीक्षण के लिए उप्र के सभी जिलों में बनेंगे स्टेटिक केंद्र

Static centers to be established in all districts of Uttar Pradesh for Kovid-19 test
कोविड-19 परीक्षण के लिए उप्र के सभी जिलों में बनेंगे स्टेटिक केंद्र
कोविड-19 परीक्षण के लिए उप्र के सभी जिलों में बनेंगे स्टेटिक केंद्र
हाईलाइट
  • कोविड-19 परीक्षण के लिए उप्र के सभी जिलों में बनेंगे स्टेटिक केंद्र

लखनऊ, 23 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सभी जिलों से कहा है कि राज्य में बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोविड-19 परीक्षण के लिए स्टेटिक केंद्र स्थापित करने की व्यवस्था करें।

ये केंद्र रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों का परीक्षण करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा ये केंद्र आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए भी नमूने एकत्र कर सकेंगे।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के अनुसार, प्रत्येक जिले में लगभग 10-15 केंद्र स्थापित किए जाएंगे और केंद्रों की संख्या में वृद्धि या कमी करने का निर्णय जिले के अधिकारी लेंगे।

इसी बीच उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,308 नए मामले दर्ज होने के साथ कुल आंकड़ा 55 हजार के पार हो गया है। यह अब तक में एक दिन में दर्ज हुए मामलों की सर्वाधिक संख्या है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में सक्रिय संक्रमणों की संख्या 20,829 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक 33,500 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।

Created On :   23 July 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story