- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- The Governor of Telangana expressed concern over the growing cases of Corona
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना की राज्यपाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई

हाईलाइट
- तेलंगाना की राज्यपाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई
हैदराबाद, 1 जून (आईएएनएस)। तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसई सौंदराराजन ने सोमवार को कहा कि वह राज्य में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के बावजूद इस बीमारी के बढ़ते मामलों से चिंतित हैं।
राज्यपाल ने ट्वीट किया, एक दिन में 199 मामलों के साथ बड़ी छलांग। दो पीजी मेडिकोस और पुलिस सहित अन्य फ्रंटलाइन वारियर्स साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ आक्रमकता से लड़ रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाने की जरूरत है।
हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि एक दिन में इतने ज्यादा मामलों से घबराने की जररूत नहीं है। लेकिन यह सावधान रहने की चेतावनी है। लॉकडाउन प्रतिबंधों में राहत देने का मतलब सुरक्षा एहतियात में ढील देना नहीं है। खुशकिस्मती से हम लोग अनलॉक 1 की ओर बढ़ रहे हैं और लॉकडाउन 5 की ओर नहीं।
तेलंगाना में 24 घंटे (रविवार शाम 5 बजे तक) में 199 मामले सामने आने के बाद राज्यपाल ने ट्वीट किया।
राज्य में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,698 हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 82 हो गई है।
राज्यपाल ने अपने ट्वीट में उस्मानिया मेडिकल कॉलेज (ओएमसी) के दो कोरोना पॉजिटिव पोस्टग्रेजुएट डॉक्टरों का भी जिक्र किया। इन दोनों के कोरोना संक्रमित निकलने के साथ राज्य में ओएमसी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए पीजी मेडिकोस की संख्या चार हो गई है। राज्यपाल ने कहा कि इन मामलों के मद्देनजर हमने डॉक्टरों से सावधानी बरतने के लिए कहा है।
हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस का एक कांस्टेबल भी रविवार को कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 29 हो गई। इनमें से एक की 21 मई को संक्रमण के कारण मौत हो गई।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन 5.0 : दिल्ली में नाई की दुकानें खुलेंगी, सीमा सील रहेगी
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमाचल में मंदिर और रेस्तरां 8 जून से खुलेंग : सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संकट: मायावती बोलीं- केन्द्र और राज्य सरकारों को ज्यादा गंभीर होने की जरूरत
दैनिक भास्कर हिंदी: पासवान: वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना से जुड़े 20 राज्य, अगले साल तक पूरे देश में लागू करने का लक्ष्य
दैनिक भास्कर हिंदी: उ.प्र में सर्वाधिक दैनिक मामलों के बाद कुल आंकड़ा 8 हजार के पार