मप्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 5 हजार के करीब
भोपाल, 17 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 187 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं मृतकों की संख्या 248 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 4790 से बढ़कर 4977 हो गई है। इंदौर में 92 नए मरीज सामने आए हैं और संख्या बढ़कर 2470 हो गई है। वहीं भोपाल में 38 नए मरीज सामने आए और कुल आंकड़ा 992 हो गया है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, मौत की संख्या बढ़कर 248 मौतें हो गई है। अब तक इंदौर में 100, भोपाल में 38, उज्जैन में 47 मरीजों की मौतें हुई है। वहीं अब तक 2326 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 1119 हैं। वही भोपाल में 564 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
Created On :   17 May 2020 11:30 PM IST