ओडिशा में कोविड-19 से तीसरी मौत, मामले 352 तक बढ़े

Third death from Kovid-19 in Odisha, cases increase to 352
ओडिशा में कोविड-19 से तीसरी मौत, मामले 352 तक बढ़े
ओडिशा में कोविड-19 से तीसरी मौत, मामले 352 तक बढ़े

भुवनेश्वर, 10 मई (आईएएनएस)। ओडिशा के गंजम जिले में एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई जो राज्य में इस घातक वायरस से तीसरी मौत है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी दी।

हालांकि, विभाग ने अभी तक मृतक के विवरण का खुलासा नहीं किया है।

बता दें कि ओडिशा ने भी मामलों की संख्या में एक बड़ा उछाल दर्ज किया क्योंकि यहां 58 और लोगों का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके बाद यहां मामलों की संख्या 352 तक पहुंच गई है।

बाहर से लौटने वाले लोग राज्य में पॉजिटिच मामलों की संख्या में वृद्धि कर रहे हैं। हाल ही में सामने आए 58 पॉजिटिव मामलों में से 41 व्यक्ति सूरत से लौटे थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गंजम जिले से 29 नए मामले सामने आए, जबकि बालासोर से 15 और अंगुल से 13 मामले सामने आए। मयूरभंज में एक नया मामला बताया गया है।

इसके साथ ही अंगुल जिला भी अब राज्य के प्रभावित जिलों की संख्या में शामिल हो गया है।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 281 थी, जबकि 68 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

पिछले महीने ओडिशा के भुवनेश्वर में कोविड-19 से दो लोगों की मौत हुई थी।

Created On :   10 May 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story