यह टूल आपके बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकेगा

This tool will prevent your children from watching risky videos on YouTube
यह टूल आपके बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकेगा
यह टूल आपके बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकेगा
हाईलाइट
  • यह टूल आपके बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकेगा

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। ग्लोबल साइबरसिक्योरिटी फर्म-कास्पेरस्काई ने अपने पैरेंटल कंट्रोल ऐप में एक ऐसा नया मानिटरिंग फीचर लॉन्च किया है, जो बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकेगा।

सेफ सर्च इन यूट्यूब में एक्टीवेट किए जाने पर यह फीचर यूट्यूब पर एसे वीडियोज को ब्लाक कर देता है, जिसमें ड्रग्स, अवयस्क और अवांक्षित मटेरियल होते हैं।

कास्पेरस्काई के मुताबिक 14 फीसदी पेरेंट्स ने कहा है कि उनके बच्चे अक्सर इस तरह के अवांक्षित मटेरियल देखते हैं और इससे उन पर बुरा असर पड़ता है।

कम्पनी के मुताबिक उसका नया टूल पूरी तरह विश्वास करने योग्य है क्योंकि यह यूट्यूब पर अवांक्षित मटेरियल को पूरी तरह ब्लॉक कर देता है।

Created On :   21 July 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story