ट्विटर के सीईओ ने कोविड-19 के मद्देनजर 1 करोड़ डॉलर चंदा दिया

Twitter CEO donates $ 10 million to Kovid-19
ट्विटर के सीईओ ने कोविड-19 के मद्देनजर 1 करोड़ डॉलर चंदा दिया
ट्विटर के सीईओ ने कोविड-19 के मद्देनजर 1 करोड़ डॉलर चंदा दिया

सैन फ्रांसिस्को, 27 मई (आईएएनएस)। ट्विटर के सीईओ ने कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर एक बार फिर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर दान किए हैं।

ट्विटर और स्क्वेयर के सीईओ जैक डोर्सी ने प्रोजेक्ट 100 को 1 करोड़ (10 मिलियन) अमेरिकी डॉलर का दान दिया है। प्रोजेक्ट 100 के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रभावित हुए 10 हजार परिवारों को एक हजार अमेरिकी डॉलर की नकद राशि प्रदान की जाएगी।

प्रोजेक्ट100 गैर-लाभकारी संस्थाओं गीव डायरेक्ट, प्रॉपेल और स्टैंड फॉर चिल्ड्रेन के बीच का एक संयुक्त प्रयास है और इसके माध्यम से अप्रैल से अब तक लगभग 8.4 करोड़ (84 मिलियन) डॉलर जुटाए जा चुके हैं।

एक लाख अमेरिकी परिवारों को रुपये बांटने के लिए इसका लक्ष्य 10 करोड़ (100 मिलियन) अमेरिकी डॉलर जमा करना है।

गौरतलब है कि अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अरबपति स्टीव बालमर, बिल गेट्स, सर्गेई ब्रिन और मैकेंजी बेजोस प्रोजेक्ट 100 के अन्य दानदाताओं में शामिल हैं।

Created On :   27 May 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story