यूजर्स को ट्वीट्स शेड्यूल करने की अनुमति देगा ट्विटर वेब एप

Twitter web app will allow users to schedule tweets
यूजर्स को ट्वीट्स शेड्यूल करने की अनुमति देगा ट्विटर वेब एप
यूजर्स को ट्वीट्स शेड्यूल करने की अनुमति देगा ट्विटर वेब एप

सैन फ्रांसिस्को, मई 29 (आईएएनएस)। ट्विटर का वेब एप यूजर्स को ट्वीट्स शेड्यूल करने की अनुमति देगा। कंपनी ने इस दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है।

ट्वीट लिखते समय यूजर को कंपोज विंडो के आइकन की निचली पंक्ति पर एक लिटिल कैलेंडर आइकन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने पर यूजर इस बात को सुनिश्चित कर सकेगा कि उसका ट्वीट कब शेयर किया जाना है।

ट्विटर पिछले नवंबर से ही इस फीचर पर प्रयोग कर रहा था। अब ऐसा लगता है कि कंपनी सभी यूजर्स के लिए यह शेड्यूलिंग सुविधा रोल कर रही है। इससे पहले ट्वीट को शेड्यूल करने की चाहत रखने वाले यूजर्स को ट्वीटडेक या अन्य थर्ड पार्टी एप्लिकेशन के माध्यम से ऐसा करना पड़ता था।

कंपनी ने ट्वीट कर कहा, ट्वीट को भेजने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है? अब ट्विटर डॉट कॉम पर आप इसे एक ड्राफ्ट के रूप में सेव कर सकते हैं या इसे एक विशिष्ट समय पर भेजने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं।

इसके साथ ही ट्विटर ने ड्राप्ट को सेव करने के लिए एक नया तरीका एड किया है। इसे प्रयोग में लाने के लिए यूजर को टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक्स बटन पर क्लिक करके ट्वीट कंपोज करना होगा और फिर सेव बटन का चयन करना होगा। वहीं, सुरक्षित किए गए ट्वीट्स को देखने के लिए कंपोज बॉक्स को खोलने के साथ ही टॉप पर बने ड्राफ्ट ऑप्शन को चुनना होगा।

Created On :   29 May 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story