यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव

Ukraines Health Minister Corona Positive
यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव
यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव

कीव, 15 नवंबर (आईएएनएस)। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री मैक्सिम स्टेपानोव ने शनिवार को बताया कि वह कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के रिपोर्ट अनुसार मंत्री ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, सभी सुरक्षा और दिशानिर्देशों का पालन के बावजूद, मैं कोरोनावायस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया।

मंत्री ने देश के नागरिकों से क्वारंटीन नियमों का पालन और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने की अपील की है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमाक भी 9 नवंबर को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 525,176 हो गई है, वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 9,508 हो गई है, जबकि 238,811 मरीज इस वायरस से पूरी तरह से उबर चुके हैं।

एवाईवी

Created On :   15 Nov 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story