उप्र : बांदा में दूषित पानी से परिवार के 9 लोग बीमार

UP: 9 family members sick due to contaminated water in Banda
उप्र : बांदा में दूषित पानी से परिवार के 9 लोग बीमार
उप्र : बांदा में दूषित पानी से परिवार के 9 लोग बीमार

बांदा, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अतर्रा तहसील क्षेत्र के बल्लान गांव में शनिवार को कुएं का दूषित पानी पीने से एक ही परिवार के नौ लोग बीमार हो गए।

अतर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. सुनील श्रीवास्तव ने रविवार को बताया, बल्लान गांव के मजरा बोड़ा के पुरवा में घर के अंदर बने पुराने कुएं का दूषित पानी पीने से धर्मराज के परिवार के नौ सदस्य फूड पॉइजनिंग (उल्टी-दस्त) का शिकार हो गए।

अमित (23), कोमल (11), अर्चना (16), लीला (10), फूला देवी (46), भारती (12), पूजा (16) व गीता (17) को यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि उपचार के बाद अब सभी लोगों की हालत ठीक है।

परिवार के मुखिया धर्मराज ने बताया, शनिवार को पेयजल की टंकी से पानी की आपूर्ति न होने पर भोजन आदि में पुराने कुएं के पानी का इस्तेमाल किया गया था, जिसके चलते दोपहर को एक के बाद नौ लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई।

Created On :   20 Oct 2019 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story