अमेरिका ने कनाडा, मैक्सिको के लिए यात्रा प्रतिबंध 21 दिसंबर तक बढ़ाए

US extends travel restrictions for Canada, Mexico until December 21
अमेरिका ने कनाडा, मैक्सिको के लिए यात्रा प्रतिबंध 21 दिसंबर तक बढ़ाए
अमेरिका ने कनाडा, मैक्सिको के लिए यात्रा प्रतिबंध 21 दिसंबर तक बढ़ाए
हाईलाइट
  • अमेरिका ने कनाडा
  • मैक्सिको के लिए यात्रा प्रतिबंध 21 दिसंबर तक बढ़ाए

वाशिंगटन, 20 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको सीमा के लिए गैर-जरूरी यात्राओं पर प्रतिबंधों को 21 दिसंबर तक बढ़ा दिया है, क्योंकि तीनों देशों में कोविड-19 महामारी उग्र रूप दिखा रही है। यह बात एक्टिंग होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी चाड वुल्फ ने कही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को वुल्फ ने एक ट्वीट में कहा कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए अमेरिका से मैक्सिको और कनाडा के लिए 21 दिसंबर तक गैर-जरूरी यात्राओं पर प्रतिबंध जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा, हम मैक्सिको और कनाडा के साथ जरूरी व्यापार और यात्राओं को जारी रख रहे हैं लेकिन अपने नागरिकों को वायरस से बचाने के लिए उनकी यात्राओं को रोक रहे हैं।

यह सीमा प्रतिबंध पहली बार 21 मार्च को लागू किए गए थे। इस बीच कनाडा और अमेरिका के बीच की सीमा पर प्रतिबंधों को हर महीने आगे बढ़ाया गया, अभी इसे 21 नवंबर को समाप्त होना था।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शुक्रवार तक दुनिया में सबसे ज्यादा 11,710,084 कोविड-19 मामले और 2,52,484 मौतें अमेरिका में दर्ज हो चुकीं थीं।

वहीं मेक्सिको में 10,15,071 मामले और 99,528 मौतें और कनाडा में 3,09,487 और 11,164 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   20 Nov 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story