वुहान वायरस संस्थान में वायरस लीक नहीं हुआ : युएं चीमिंग
बीजिंग, 27 मई (आईएएनएस)। वुहान वायरस अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञ और वुहान राष्ट्रीय जैविक सुरक्षा लैब के निदेशक युएं चीमिंग ने बताया कि वुहान वायरस संस्थान के संचालन में वायरस लीक या मानव संक्रमण की घटना कभी नहीं हुई। संस्थान हमेशा नियमों के मुताबिक सुरक्षित रूप से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि वुहान वायरस संस्थान के संस्थापन और प्रबंधन का मापदंड यूरोप और अमेरिका के लैब के बराबर है। इसके अलावा वुहान वायरस संस्थान अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान जगत और अंतरराष्ट्रीय समुदायों व संगठनों के साथ घनिष्ठ सहयोग करता रहा है, जो खुला और पारदर्शी है।
उन्होंने बताया कि वायरस अनुसंधान में वुहान वायरस संस्थान ने अमेरिकी समकक्षों के साथ घनिष्ठ सहयोग किया है और कई सहयोगी परियोजनाएं भी चलायीं। उसने अमेरिका की कुछ सहयोगी परियोजनाओं में भी हिस्सा लिया है।
उन्होंने जानकारी दी कि उनके टेस्ट किट्स को उत्पादन और इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। उनका कोविड-19 विरोधी टीका क्लिनिक परीक्षण के पहले और दूसरे चरण में दाखिल हुआ है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   28 May 2020 1:30 AM IST