सूरत से नवादा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
आगरा, 24 मई (आईएएनएस)। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद से ट्रेनों में कई बच्चों का जन्म हो चुका है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सूरत से नवादा जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में। रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली कि एक महिला प्रसव पीड़ा से है। सूरत से नवादा जा रही इस ट्रेन को आगरा स्टेशन पर रोक कर सुरक्षित डिलीवरी करायी गयी।
इस बात की जानकारी रेलवे ने ट्वीट करके दी है। रेलवे के मुताबिक, रेल अधिकारियों को सूरत से नवादा जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा की सूचना मिली। आगरा रेलवे स्टेशन पर डॉ. पुल्किता ने तुरंत गाड़ी पर पहुंचकर ट्रेन में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। रेलवे ने बताया है कि मां एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
गौरतलब है कि इस से पहले आठ मई को गुजरात के जामनगर से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में भी एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। 13 मई को अहमदाबाद-फैजाबाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन में आरपीएफ कर्मियों की सहायता से एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। कानपुर में उसे चिकित्सकीय देखभाल मुहैया करायी गई थी।
ट्रेनों में सबसे अधिक सात बच्चों का जन्म पश्चिम मध्य रेलवे में हुआ है। वहीं तीन-तीन बच्चों के जन्म दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे में हुए हैं। मध्य रेलवे में दो और पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे और पश्चिम रेलवे में एक-एक बच्चे का जन्म हुआ है।
--आईएएएनएस
Created On :   24 May 2020 4:00 PM IST