Ahmedabad Plane Crash: भारतीय पायलट संघ ने अमेरिका और ब्रिटेन के न्यूज चैनल को जारी किया नोटिस, लगाए ये गंभीर आरोप

- द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
- अटकलों पर आधारित कंटेंट का प्रकाशन बेहद गैर-जिम्मेदाराना
- पायलट समुदाय के मनोबल को कम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए 12 जून के प्लेन हादसे की गलत खबर चालने वाले दो न्यूज चैनल को नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई भारतीय पायलट संघ (Federation of Indian Pilots - FIP) ने की है। इन चैनलों ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि विमान दुर्घटना का शिकार संभवत पायलट की गलती या कॉकपिट में कन्फ्यूजन की वजह से हुई है।
एफआईपी ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और रॉयटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए नोटिस भेजा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' का ऑफिस है, जबकि रॉयटर्स ब्रिटेन की न्यूज एजेंसी है, जिसका मुख्यालय लंदन में है।
एफआईपी ने नोटिस में क्या कहा?
एफआईपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन मीडिया रिपोर्ट में बिना किसी ठोस सबूतों के हादसे का कारण पायलटों की गलती को बताया था। ये जानकारी पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।
इस नोटिस में फेडरेशन ने कहा, 'हम रिकॉर्ड पर यह रखना चाहते हैं कि इस तरह की अटकलों पर आधारित कंटेंट का प्रकाशन बेहद गैर-जिम्मेदाराना है और इससे मृत पायलटों की प्रतिष्ठा को गंभीर और अपूरणीय क्षति पहुंची है, जो अब स्वयं का बचाव नहीं कर सकते। रॉयटर्स ने शोकाकुल परिवारों को भी अनावश्यक पीड़ा दी है और पायलट समुदाय के मनोबल को कम किया है, जो अत्यधिक दबाव और सार्वजनिक जिम्मेदारी के बीच काम करता है।'
एफआईपी ने आगे कहा कि इस मामले पर दुनियाभर के नागरिकों की नजर है। ये समय 'भारतीय विमानन उद्योग की सुरक्षा को लेकर चिंता या डर फैलाने का नहीं है, खासकर बिना किसी तथ्य की पुष्टि के।' उन्होंने आगे मीडिया से आग्रह किया है कि जब तक आधिकारिक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती, तब तक किसी भी अटकलों से बचें।
इस हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट?
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने 12 जुलाई को 15 पन्नों की शुरुआती जांच रिपोर्ट जारी की थी, इसमें बताया गया था कि टेकऑफ के कुछ ही सेकंड के बाद फ्यूल कट-ऑफ हो गया था। यानी दोनों इंजन में ईंधन ही नहीं पहुंच पा रहा था, जिसके कारण बंद हो गए थे। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे।
Created On :   19 July 2025 5:04 PM IST