Ajit Doval In Russia: क्या भारत-रूस के बीच होने वाली है बड़ी Oil Deal? अमेरिका की धमकी के बाद रूस पहुंचे अजीत डोभाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को टैरिफ धमकी दी है। इस वजह से दोनों के रिश्तों में दूरी आ गई है। इस बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल रूस पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि भारत-रूस के बीच बड़ी तेल डील होने की उम्मीद है। डोभाल यह दौरा ऐसे समय पर कर रहे हैं जब ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर आपत्ती जताई है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि भारत, रूस से तेल खरीदता है और उसी तेल को बाजार में बेट कर मोटा मुनाफा कमाता है।
बैठकों में शामिल होंगे डोभाल?
रूस की न्यूज एजेंसी टीएएसएस के मुताबिक, एनएसए अजीत डोभाल कई मीटिंग्स में शामिल हो सकते हैं। साथ ही, रूस-भारते के बीच तेल समझौता भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर भी जल्द रूस का दौरा कर सकते हैं।
टैरिफ बढ़ाने की धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि भारत, रूस से तेल खरीद रहा है और उसे बेच कर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा रहा है। राष्ट्रपति ने धमकी देते हुए कहा अगर भारत, रूस से तेल खरीदेगा तो अमेरिका टैरिफ बढ़ा देगा। ट्रंप के इस बयान के बाद भारत और रूस ने यह साफ कर दिया है कि वह किसी के दबाव में नहीं आएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति की इस धमकी के बाद भारतीय नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे हमारा देश उनका गुलाम हो। वह सोशल मीडिया के जरिए 140 करोड़ लोगों के देश को धमका रहे हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी को डोनाल्ड ट्रंप से उसी भाषा में बात करनी चाहिए।
Created On :   6 Aug 2025 8:16 AM IST