Israel Iran War: झूठा साबित हुआ ट्रंप का दावा, ईरान की एक ही परमाणु साइट पर हुआ था हमला, अमेरिकी रिपोर्ट में दावा

- अमेरिका ने ईरान के खिलाफ की दी बड़ी प्लानिंग
- ईरान के एक ही परमाणु स्थल को हुआ नुकसान
- अमेरिका ईरान के इन दो ठिकानों पर कर सकता है हमला
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। इजराइल ईरान के बीच लगातार हमले जारी थे, इस बीच अमेरिका ने ईरान के परमाणु स्थलों पर बम बारी की थी। इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा कि था कि इस बम बारी में ईरान के परमाणु बनाने वाले स्थानों को भारी नुकासन पहुंचाया और इससे उभारने के लिए ईरान को कई साल लग जाएंगे, लेकिन इस बीच अमेरिकी मीडिया हाउस एनबीसी ने अमेरिकी आकलन रिपोर्ट के हवाले से गुरूवार को बताया कि अमेरिकी बमबारी में केवल फोर्दो को ही नुकसान पहुंचा है।
सेना की प्लानिंग को ट्रंप ने नकारा
आकलन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरान पर हमले की बड़ी प्लानिंग की थी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह योजना केवल एक रात की नहीं थी बल्कि कई सप्ताह तक ईरान के परमाणु स्थलों को उड़ाने की थी, लेकिन जब ये प्लानिंग ट्रंप को बताया तो उन्होंने इसे नकार दिया।
अगर ट्रंप कई दिनों तक चलने वाली प्लानिंग की तरफ जाते तो ईरान के साथ-साथ अमेरिका को भी काफी नुकसान उठाना पड़ता। इन हमलों में कई लोगों की जान भी जाती। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के हमले में केवल फोर्दो को ही नुकसान पहुंचा है, बाकि के दो नतांज और इस्फहान स्थित परमाणु ठिकाने सुरक्षित हैं।
पूर्व अधिकारी ने दी ये जानकारी
इस रिपोर्ट में एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि अमेरिका और इजराइल सरकार के बीच चर्चा चल रही थी कि ईसान को कितना नुकसान हुआ होगा। उन्होंने आगे बताया कि अगर ईरान अमेरिका के साथ परमाणु समझौता नहीं करता है तो क्या बचे दो परमाणु स्थलों पर भी अमेरिका फिर से हमला कर सकता है। हालांकि, ईरान काफी समय से कह रहा है कि उसके परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नागरिक उद्देश्यों के लिए हैं।
Created On :   17 July 2025 10:40 PM IST