India F 35 fighter jet: अमेरिका के सामने पाकिस्तान ने बहाए घड़ियाली आंसू, भारत को एफ-35ए फाइटर जेट न देने के लिए गिड़गिड़ाया

- डर के साये में पाकिस्तान
- पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने सुनाया अपना दुखड़ा
- डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया ऑफर
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान के शुरूआत से ही संबंध ठीक नहीं है। वह कई बार भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचता आ रहा है, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही वह पहले से अधिक डरा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के कुछ शीर्ष अधिकारी अमेरिका गए थे, ताकि वह अपने आप को सैन्य हथियारों में मजबूत बना सके। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी एयरफोर्स चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू अमेरिका दौरे पर गए थे, जहां पर उन्होंने एफ-35ए फाइटर जेट भारत को नहीं देने की गुजारिश की है।
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, इस दौरान उन्होंने भारत को एफ-35ए फायइर जेट देने का ऑफर दिया था। इसके दो महीने बाद यानी अप्रैल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के दौरे पर आए थे, उस दौरान भी फाइटर जेट को लेकर चर्चा हुई थी।
अमेरिका के सामने पाकिस्तान ने बहाए घड़ियाली आंसू
हाल ही के समय में पाकिस्तानी एयर चीफ अमेरिका दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी एयरफोर्स के चीफ जनरल डेलिड ऑल्विन के साथ अन्य सैन्य अधिकारी से मुलाकात की थी। इस दौरान जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि अमेरिका भारत को किसी भी हाल में एफ-35ए जेट नहीं देने की बात कही। अगर अमेरिका ऐसा करता है तो क्षेत्रीय रणनीतिक का संतुलन बिगड़ जाएगा।
चीन से फायटर जेट खरीदने की फिराक में पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान चीन से जे-35ए स्टील्थ की डील कर चुका है। यह डील आखिरी चरण में बताई जा रही है और जल्द पूरी होने की कगार पर है। ये जेट चीन के शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने बनाया है। जिसमें दो इंजन लगे हैं, जो सीधे एफ-35ए को टक्कर दे सकता है।
Created On :   17 July 2025 5:10 PM IST