द्विपक्षीय संबंध: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द कर सकते हैं सऊदी अरब की यात्रा

- यूएई को एयर-टू-एयर मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे सकते है ट्रंप
- अमेरिकी रक्षा सुरक्षा एजेंसी ने दी जानकारी
- खाड़ी क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक प्रगति में मदद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने जल्द सऊदी अरब की यात्रा कर सकते हैं। ट्रंप की यूएई की प्रस्तावित यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। ट्रंप की यात्रा से पहले ही अमेरिका रक्षा सुरक्षा एजेंसी ने जानकारी देते हुए सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। उनके मुताबिक यूएस ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) की एयर-टू-एयर मिसाइलें बिक्री की मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें 2017 में ट्रंप ने परंपरा तोड़ते हुए अपनी पहली विदेश यात्रा सऊदी अरब से शुरू की थी। अब 2025 में भी सऊदी जा रहे हैं। जबकि अमेरिकी कांग्रेस में सऊदी अरब को लेकर पहले से भी नाराजगी देखने को मिलती है। इसके पीछे की मुख्य वजह 2015 में हुए यमन युद्ध के दौरान सऊदी हमलों में यूएस नागरिकों की मौत हुई थी। 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या हुई। ऐसे में अब ट्रंप प्रशासन का ये फैसला नए संबंधों की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) का कहना है कि यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा लक्ष्यों का सपोर्ट करती है। जो खाड़ीरीजन में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक प्रगति में मददगार साबित होकर एक साझेदार देश की सुरक्षा को बेहतर बनाएगी। हालांकि आपको बता दें ट्रंप प्रशासन की मंजूरी के बाद प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस के पास जाएगा, जहां सांसद इस पर चर्चा करेंगे और चाहें तो इसे रोक भी सकते हैं।
यूएस के इस सौदे से सऊदी अरब को 1,000 AIM-120C-8 एडवांस्ड एयर-टू-एयर मिसाइलें, उनके गाइडेंस प्रणाली और तकनीकी समर्थन मिलेगा। ये मिसाइलें अमेरिका की कंपनी RTX Corp, टक्सन (एरिज़ोना) में बनाएगी। सऊदी रॉयल एयरफोर्स के पास यूएस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा F-15 लड़ाकू विमान बेड़ा है।
Created On :   3 May 2025 2:36 PM IST