Andy Byrne's Resignation: एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO एंडी बायरन ने दिया इस्तीफा, Coldplay कॉन्सर्ट में एचआर के साथ वायरल हुआ था वीडियो

- एआई कंपनी के सीईओ ने दिया इस्तीफा
- एचआर के साथ वायरल हुआ था रोमांस का वीडियो
- लोग कर रहे एंडी बायरन की खूब आलोचना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया है। बायरन ने यह कदम कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के बाद उठाया, जहां उनका वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में बायरन को उनकी एचआर चीफ क्रिस्टिन कैबट के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। दोनों एक दूसरे को हग करते हुए कैमरे से छिपने का प्रयास करते हैं। कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने स्टेज से कहा, या तो इन दोनों लोगों का अफेयर चल रहा है या दोनों बेहद शर्मीले हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ दोनों के अफेयर की अटकलें लगने लगीं।
कंपनी का सामने आया बयान
एंडी बायरन के इस्तीफे की पुष्टि खुद उनकी कंपनी एस्ट्रोनॉमर की ओर से की गई। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हमारे लीडर्स से यह उम्मीद की जाती है कि वह अच्छा बर्ताव करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। हाल ही में यह मानक पूरा नहीं किया गया। एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्वीकार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर आलोचना का सिलसिला जारी
एंडी बायरन और चीफ क्रिस्टिन कैबट का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया यूजर्स इस हरकत की खूब निंदा कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि दोनों लोग अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं। तो कुछ का कहना है कि यह बेहद शर्मनाक कृत्य है।
Created On :   20 July 2025 9:02 AM IST