Argentina Earthquake: अर्जेंटीना और चिली में भूकंप से कांपी धरती, 7.4 की रही तीव्रता, सुनामी का रेड अलर्ट जारी

अर्जेंटीना और चिली में भूकंप से कांपी धरती, 7.4 की रही तीव्रता, सुनामी का रेड अलर्ट जारी
  • अर्जेंटीना और चिली में भूकंप से कांपी धरती
  • 7.4 की तीव्रता के साथ महसूस किए गए झटके
  • सुनामी का रेड अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अर्जेटीना और चिली में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए हैं। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 दर्ज की गई है। यह भूकंप दिक्षिणी अर्जेंटीना के उशुआइया से 222 किलोमीटर दक्षिण में ड्रेक पैसेज (पानी के अंदर) में स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1 बजे यूटीसी (भारतीय समयानुसार शाम करीब 6.30 बजे आया है। इसके कुछ ही समय बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया। इसमें लोगों को तट से दूर जाने और ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा गया। इस संबंध में अमेरिकी सुनामी अलर्ट सिस्टम ने मैसेज जारी किया। इसमें कहा गया कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के अंदर आने वाले तटों के लिए "खतरनाक लहरों" का अलर्ट दिया गया है। इस दौरान दक्षिणी अर्जेंटीना और चिली को भी शामिल किया गया है।

सुनामी का अलर्ट जारी

फिलहाल, सुनामी अलर्ट ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि लहर कब तक आएगी। माना जा रहा है कि शुरुआती लहर सबसे बड़ी नहीं हो सकती है। अलर्ट में कहा गया है कि चिली में प्यूर्टो विलियम्स के लिए सुनामी का ईटीए शुक्रवार को 18.55 यीटीसी, भारतीय समयानुसार देर रात करीब 12.55 बजे है।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। इसमें दिखाया गया है कि प्यूर्टो विलियम्स में सुनामी अलर्ट सायरन एक्टिव हो गए हैं। वीडियो में लोगों को सुरक्षित जगहों पर भागते हुए देखा जा सकता हैं।

इन्वरकार्गिल से 300 किलो मीटर दूर आया भूकंप

इस भूकंप का केंद्र न्यूजीलैंड के इन्वरकार्गिल शहर से 300 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और समुद्र में सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। हालांकि, न्यूजीलैंड की जियोलॉजिकल एजेंसी के मुताबिक, न्यूजीलैंड में भूकंप महसूस नहीं किया गया है।

Created On :   2 May 2025 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story