Balochistan Violence: आसिम मुनीर सेना के छूटे पसीने, बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादी संगठनों का बढ़ा आतंक

- पाकिस्तानी सेना और विद्रोही गुटों के बीच बढ़ रहा तनाव
- बलूचिस्तान की सड़कों पर कई संख्या में उतरे टैंक
- शांतिपूर्ण गांवों में हुए क्रूर हवाई हमले
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में वहां की सेना और विद्रोही गुटों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों से हुई झड़पों में अलग-अलग अलगाववादी संगठन शामिल हुए है और उन्होंने पाकिस्तान सेना को निशाना बनाया है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि पाकिस्तानी सेना चीफ आसिम मुनीर अपने ही लोगों को मार रहे हैं।
बलूचिस्तान की जनता का अपमान
फ्री बलूच मूवमेंट के मीर यार बलोच ने एक वीडियो जारी किया है, इसमें साफ देख सकते हैं कि सड़कों पर कई टैंक चल रहे हैं। मीर यार बलोच ने बताया कि बलूचिस्तान की जनता का लगातार अपमान हो रहा है। यहां पर आतंक फैलाने के लिए सेना ने सड़कों पर कई संख्या में टैंक उतार दिए हैं।
उन्होंने आगे कहा, "अपनी सेना के लगातार आत्मसमर्पण और अपमान के बाद पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान रिपब्लिक और कब्जे वाले पश्तूनिस्तान क्षेत्रों की सड़कों पर अपने टैंकों के साथ उतर आई हैं। बलूचिस्तान के रक्षा और सुरक्षा बल अब पूरी तरह से दृढ़ हैं और पाकिस्तानी सेनाओं के खिलाफ अपनी रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
पाकिस्तान सेना ने शांतिपूर्ण गांवों में उतारे टैंक
फ्री बलूच मूवमेंट ने बताया, "पाकिस्तान ने शांतिपूर्ण गांवों में अपने टैंक उतार दिए हैं। यहां क्रूर हवाई हमले किए हैं। अपहरण की योजना बनाई गई और निहत्थे बलूच नागरिकों को बलपूर्वक दबाया गया ताकि उनमें डर पैदा किया जा सके और उनकी हिम्मत तोड़ी जा सके। इस तरह का आतंक फैलाने के बावजूद पाकिस्तान 16 करोड़ बलूच लोगों के अडिग संकल्प को कुचलने में पूरी तरह से विफल रहा है।"
बलूचिस्तान में पिछले कई दिनों से पाकिस्तान और अलगाववादी संगठनों के बीच हमले जारी है। बीते शुक्रवार को बलूचिस्तान के केच जिले में पाक फ्रंटियर कॉर्प्स के दो जवानों को मार गिराया है। मारे गए जवानों को अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया था क्योंकि ये जवान रोज वहां पर गश्त करते थे।
Created On :   6 Sept 2025 12:39 AM IST