Pakistani Students News: अमेरिका में पाकिस्तानी छात्रों की छोटी सी गलती निगल सकती है करियर, ट्रंप सरकार कर रही गहन जांच

- अमेरिका में पाकिस्तानी छात्रों की हो रही जांच
- अमेरिका और पाकिस्तान के बीच दोस्ती के बाद छात्रों को हो रही परेशानियां
- बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को अमेरिका ने आतंकी संगठन किया घोषित
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका में पढ़ाई कर रहे पाकिस्तानी छात्रों के वीजा पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। छोटी सी छोटी गलती भी उनका पूरा करियर चौपट कर सकती है क्योंकि अमेरिका प्रशासन स्टूडेंट्स के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ-साथ तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इस पूरे मामले में अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावास भी नजर रखे हुए है और उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वो राजनीतिक गतिविधियों में सावधानी बरतें।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अमेरिका और पाकिस्तान में काफी दोस्ती बढ़ी हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने सबसे कम टैरिफ भी लगाया है और इसके साथ ही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को आतंकी संगठन घोषित किया गया है। इसके बाद भी स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गहराई से हो रही जांच
अमेरिकी सरकार पाकिस्तानी छात्रों के सोशल मीडिया की गहराई से पड़ताल कर रही है। इस दौरान किसी पोस्ट में अमेरिका, उसकी सरकार, संस्कृति या संस्थाओं के खिलाफ आपत्तिजन बात सामने आती है तो उस छात्र का वीजा खतरे में आ सकता है। इतना ही नहीं अगर अधूरे दस्तावेज या फिर कोई नियम तोड़ते हुए भी पाया गया तो भी उनके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अब ट्रैफिक नियम तोड़ना, कॉलेज कैंपस में विरोध करना या छोटे विवादों में शामिल होना। इसकी सीधी सूचना अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग तक पहुंच सकती है। हाल ही के दिनों में वर्जीनिया की एक अदालत ने पाकिस्तानी छात्रों को कहा कि अब ट्रैफिक रिकॉर्ड सीधे गृह सुरक्षा विभाग को भेज दिया जाएंगे।
छात्रों ने क्या बताया?
छात्र यूनुस खान ने कहा कि वे शिकागो जाने की तैयारी में थे, लेकिन उनको सलाह मिली है कि वे यह यात्रा रद्द कर दें, क्योंकि एक छोटी सी गलती भी उनका वीजा कैंसिल करा सकती है। वहीं, छात्रा समीना अली ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ फिलिस्तीन समर्थन प्रदर्शनो में भाग लिया था। इसके बाद से अब उनको डर है कि कहीं उन्हें निर्वासित (डिपोर्ट) न कर दिया जाए। इनके अलावा कोई पार्ट टाइम नौकरी को लेकर परेशान है।
Created On :   23 Aug 2025 6:40 PM IST