पाकिस्तान आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए और कदम उठाए : अमेरिका
इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकवादियों पर लगाम लगाने के लिए और अधिक उपाय करे।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की दक्षिण व मध्य एशिया मामलों की सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने अपने ट्वीट में रविवार को यह बात कही।
उन्होंने ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन पर आतंकवाद को रोकना ही होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका हाल में लश्करे तैयबा के चार नेताओं की पाकिस्तान द्वारा की गई गिरफ्तारी की सराहना करता है और चाहता है कि इन चारों को और लश्कर सरगना हाफिज सईद को घातक हमलों के लिए कानून के कठघरे में लाया जाए।
वेल्स ने ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई का प्रण लिया है और यह पाकिस्तान के भविष्य के हित में है कि वह अपनी धरती पर आतंकवादी समूहों की गतिविधयों पर रोक लगाए।
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ और अधिक उपाय करने की जरूरत है।
Created On :   13 Oct 2019 6:30 PM IST