Bilawal Bhutto false statement: 'भारत जानकारी दे तो हम उसे खुशी से अरेस्ट करेंगे..', बिलावट भुट्टो ने आतंकी मसूद अजहर को लेकर दिया ऐसा बयान, जिसे पाकिस्तानी भी नकार देंगे

- बिलावल भुट्टो ने फिर बोला झूठ
- आतंकी मसूद अजहर के पाकिस्तान में न होने की कही बात
- हाफिज सईद को लेकर भी की गलत बयानबाजी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे उनके मुल्क की आवाम भी सिरे से नाकार देगी। भारत की ओर से कई बार इस बात के कई बार सबूत भी दिए गए हैं कि जैश-ए-मोहम्मद (JEM) का मुख्यालय पाकिस्तान में है और उसका हेड मसूद अजहर वहीं छिपकर बैठा हुआ है। हर पाकिस्तानी की इसकी जानकारी होगी, लेकिन अपनी आदत से मजबूर बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर झूठ बोला है।
अलजजीरा को दिए इंटरव्यू में बिलावल ने कहा कि यदि भारत यह साबित कर दे कि मसूद अजहर पाकिस्तान की धरती पर है तो हम उसे खुशी-खुशी अरेस्ट करेंगे। बता दें कि कुछ महीने पहले ही आतंकी अजहर पाकिस्तान के बहावलपुर में आयोजित एक समारोह में शामिल हुआ था और वहां वह भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए भी दिखाई दिया था।
'हाफिज सईद पाकिस्तान की कस्टडी में'
वहीं इंटरव्यू के दौरान बिलावल से पूछा गया कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद और मसूद अजहर के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की? इसमें उनके इसी साल मई दिए बयान को भी कोट किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ समय तक डिटेंशन में रहने के बावजूद अब हाफिज सईद आजाद शख्स हैं।
इस सवाल के जवाब में बिलावल ने कहा कि ये कहना तथ्यात्मक रूप से गलत है कि हाफिस सईद आजाद है। वह पाकिस्तान की कस्टडी में हैं। जहां तक मसूद अजहर का सवाल है, हम उसे गिरफ्तार करने या उसकी पहचान करने में असमर्थ रहे हैं। अफगान जिहाद के संदर्भ में उसके अतीत को देखते हुए, हमारा मानना है कि वह अफगानिस्तान में है।"
वहीं जब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री से पूछा गया कि यूएन की तरफ से आतंकी घोषित किए गए शख्स के बारे में आपको नहीं पता और आप उम्मीद करते हैं कि भारत आपको इस बारे में जानकारी देगा? इसके जवाब में बिलावल ने कहा, "अगर किसी देश के साथ आपका काउंटर टेररिज्म एग्रीमेंट होता है तो हम अपने देश से जुड़े ग्रुपों की जानकारी देते हैं और दूसरा देश हमें अपने ग्रुपों की जानकारी देता है। ऐसा करके हम लंदन, न्यूयॉर्क और पाकिस्तान में अटैक को विफल करने में सफल रहे हैं।"
पीपीपी पार्टी के चीफ ने आगे कहा कि जिन्हें पश्चिमी देश पहले आतंकवादी कहते थे उन्होंने अफगानिस्तान को उन्हीं के हाथों सौंप दिया। हमारे लिए (पाकिस्तान) ये संभव नहीं है कि हम वहां जाएं और वो करें जो नाटो (NATO) नहीं कर पाई।"
Created On :   5 July 2025 12:48 AM IST