पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के कागजों और बयान में मिला अंतर, नेपाल भी जा सकती है पुलिस

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के कागजों और बयान में मिला अंतर, नेपाल भी जा सकती है पुलिस

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। पब्जी गेम के जरिए अपने प्रेमी से मिलने और उसके साथ रहने पाकिस्तान से भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला के पास मिले कागजात और उसके रिकॉर्ड किए गए बयान में काफी विरोधाभास देखने को मिला है। इसके जांच और सत्‍यापन कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और जांच एजेंसियों को भी पत्र लिखा गया है।

सीमा हैदर ने रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी करने के लिए जब कानूनी सलाह ली थी तो उसने उस दौरान अपनी उम्र 27 साल बताई थी जबकि पाकिस्तान के पहचान पत्र के मुताबिक सीमा की जन्म तिथि 1 जनवरी 2002 लिखी हुई है यानी वह 21 साल की है। साथ ही पुलिस ने जो प्रेस नोट जारी किया था उसके मुताबिक सीमा की शादी फरवरी 2014 में बताई गई थी जबकि उसके पास मिले शादी के प्रमाणपत्र में तिथि 15 फरवरी 2015 लिखी है। उसने अपने सबसे छोटे बच्चे की आयु तीन साल और बड़े बेटे की आयु आठ साल बताई थी जबकि सीमा का पहला बेटा शादी के तीन साल बाद 1 जनवरी 2018 को पैदा हुआ था। सीमा ने इसके बाद 12वें महीने में 27 दिसंबर को पहली बेटी को जन्म दिया। इसके बाद 23 दिसंबर 2019 में सीमा ने दूसरी बेटी को जन्म दिया।

सीमा का पति 2019 में ही सऊदी अरब चला गया था और तब से लेकर अब तक दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं बना है फिर भी सीमा हैदर की सबसे छोटी बच्ची का जन्म 2 जनवरी 2021 को हुआ जिसकी आयु केवल ढाई साल है। इसी तरह के बहुत सारे सवालोंके जवाब तलाशने के लिए पुलिस नेपाल जाने की भी तैयारी कर रही है। नेपाल में उन सारी जगहों की छानबीन की जाएगी जहां पर सीमा और सचिन के मिलने की बात सामने आई है। सीमा और सचिन ने पूछताछ में यह भी बताया कि वे सात दिन तक एक होटल में भी रहे। पुलिस नेपाल जाकर उस होटल में भी छानबीन करेगी और साक्ष्य जुटाएगी। पुलिस को कहीं ना कहीं शक है कि पाकिस्तान से नेपाल के जरिए भारत आने में सीमा ने अकेले यह सारा काम नहीं किया है। पुलिस को लगता है कि कहीं ना कहीं इसके पीछे एक बड़े गिरोह का हाथ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2023 6:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story