पांचवीं चीन-अफगानिस्तान-पाक विदेश मंत्री बैठक आयोजित

पांचवीं चीन-अफगानिस्तान-पाक विदेश मंत्री बैठक आयोजित
news from cmg, china (7 may , 2023).
विदेश मंत्री अमिर खान मुताकी इसमें उपस्थित हुए
डिजिटल डेस्क,बीजिंग। 6 मई को चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री छिन कांग ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पांचवीं चीन-अफगानिस्तान-पाक विदेश मंत्री बैठक में भाग लिया। पाक विदेश मंत्री बिलावाल भुट्टो जरदारी ने इसकी अध्यक्षता की। अंतरिम अफगान सरकार के विदेश मंत्री अमिर खान मुताकी इसमें उपस्थित हुए।

छिन कांग ने कहा कि इस विदेश मंत्री बैठक के सफल आयोजन का प्रतीक है कि चीन-अफगानिस्तान-पाक तीन पक्षीय सहयोग तंत्र फिर शुरू हुआ है। चीन द्विपक्षीय व त्रिपक्षीय सहयोग तंत्र से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ मिलकर वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता लागू कर विकास का मौका साझा करेगा, सुरक्षा चुनौती का सामना करेगा और सभ्यता की प्रगति आगे बढ़ाएगा और पड़ोसी देशों, छोटे बहुपक्षवाद और ज्वलंत मुद्दों के सहयोग की मिसाल खड़ी करने की कोशिश करेगा ताकि क्षेत्रीय स्थिरता व समृद्धि की सुरक्षा की जा सके।

छिन कांग ने बल दिया कि चीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के विरोध और सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने को तैयार है। आशा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान चीनी कर्मचारियों, संस्थाओं और परियोजनाओं की सुरक्षा को मजबूत करेंगे। मुताकी और बिलावल ने बताया कि चीन-अफगानिस्तान-पाकिस्तान सहयोग क्षेत्रीय शांति व समृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान तीन पक्षीय सहयोग बढ़ाकर राजनीति, सुरक्षा व अर्थव्यवस्था में सहयोग का रोडमैप तैयार करने के इच्छुक हैं ताकि तीनों देशों के समान हितों की सुरक्षा की जाए।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 May 2023 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story